ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपित फरार है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए अलीगढ़ भेजा है। जंगल में शौच के लिए गयी थी किशोरी एक गांव निवासी किशोरी शनिवार की दोपहर करीब दो बजे जंगल में शौच के लिए गई थी। इस दौरान उसका पड़ौसी युवक वहां पहुंच गया। युवक किशोरी को बाजरे के खेत में खींचकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी स्वजन को हुई तो उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में नीरज पुत्र मुन्नालाल बंजारा के खिलाफ दुष्कर्म व पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए अलीगढ़ भेजा गया है, इसके बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। वहीं आरोपित युवक गांव से फरार है। उसकी लोकेशन भोपाल मिल रही है। आरोपित ज्यादातर वहीं रहता है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।