ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
पालीमुकीमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गहतौली निर्मल में शराबपार्टी के दौरान हुई कहासुनी से आक्रोशित साथियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश जुटी है। पुलिस के अनुसार गांव गहतौली निर्मल में रविवार रात्रि 25 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामवीर अपनी पुरानी चक्की में बैठकर गांव की यादराम, गुड्डू, बंटी, सतीश, कुलदीप के साथ शराब का सेवन कर रहा था । इसी दौरान किसी बात को लेकर अनिल की अन्य साथियो से कहा सुनी हो गई । कहासुनी से आक्रोशित उसके साथ शराब का सेवन कर रहे अन्य साथियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी सोमवार प्रातः उस समय हुई जब परिजन पुरानी चक्की पर पहुंचे और अनिल का लहूलुहान शव पड़ा देखा। सूचना पर पालीमुकीमपुर थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ मृतक के परिजनों से जानकारी की। एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया युवक की हत्या की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।