ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ : अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कदौली में एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था ।
गांव कदौली निवासी रूप सिंह (28) पुत्र राजपाल सिंह बुधवार को प्रत्येक रात की तरह अपने अन्य स्वजन के साथ अपनी मकान की दूसरी मंजिल की छत पर सो रहा था। युवक रात्रि के दौरान लघुशंका करने के लिए जा रहा था। उसी दौरान युवक का अचानक पैर फिसल गया। जिससे युवक मकान की दूसरी मंजिल से जमीन पर आ गिरा। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। छत पर सो रहे अन्य स्वजन की गुरुवार सुबह आंख खुली तो युवक अपने बिस्तर पर नहीं था। स्वजन ने युवक को इधर-उधर देखा तो वह मकान की दूसरी ओर जमीन पर पड़ा था। यह देख सजन में हड़कंप मच गया। स्वजन ने जब युवक को उठा कर देखा तो वह मृत पड़ा था। जिससे स्वजन में कोहराम मच गया। युवक की मौत की खबर पाकर तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। स्वजन ने युवक का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया।