ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला लंकराम कोठी नई बस्ती निवासी लकी (22 वर्षीय) पुत्र पूरन सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था रविवार की दोपहर वह किसी काम से तस्वीर महल की तरफ जा रहा था इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, घटना में लकी गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने कुछ देर उपचार के बाद लकी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।