ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना लोधा क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा निवासी भूरे सिंह (38 वर्षीय) पुत्र चुरामल शनिवार की शाम को बरसात के बाद अपनी छत पर यह देखने के लिए गया था कि बरसात का पानी छत पर रुका हुआ तो नहीं है इसी दौरान छत से जा रही हाईटेंशन लाइन का करंट छत में उतर आया और भूरी सिंह को अपनी चपेट में ले लिया भूरी सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जब काफी देर तक भूरी सिंह छत से नीचे नहीं आया तो परिजनों ने जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई भूरी सिंह छत पर मुंह केवल पड़ा हुआ था परिजनों के शोर-शराबा करने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग से संपर्क कर लाइन को कटवाया और उसके बाद भूरी सिंह को छत से नीचे उतारा गया उसकी मौत हो चुकी थी, हादसे से परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक अपने पीछे तीन बेटी एक बेटा रोते बिलखते छोड़ गया है।