ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के गांव पनेठी में बीती रात अज्ञात चोर एक मकान में दंपति को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गये। चोरों ने दंपति के साथ मारपीट भी की जिससे उनके चोटें आई हैं। गांव फरीदपुर निवासी सलीम पुत्र निवास अली ने बताया है कि शुक्रवार की रात वह पत्नी व बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। तभी अज्ञात चोर घर में घुस आये और मारपीट करते हुये तंमचे के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। वह परिवार में शादी के चलते सोने चांदी के जेवरात खरीद कर लाया था। नकदी भी रखी थी चोर करीब दो लाख के जेबर व नकदी ले गये है। चोरी की सूचना पर सीओ बरला शिवप्रताप सिंह एस ओ रामबकील सिंह मौके पर पहुंच गये है। पुलिस पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर चोरों की तलाश में जुटी है।