ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर कोठी निवासी एक युवक की बाइक में टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा अलीगढ़ रोड पर गांव ताहरपुर के निकट हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव सलेमपुर कोठी निवासी मनोज कुमार (32) पुत्र रामगोपाल अलीगढ़ में टेटू बनाने का काम करता है। शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे बाइक से गांव लौट रहा था। रास्ते में अलीगढ़ रोड पर गांव ताहरपुर के निकट सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द किया है, विदित रहे कि मनोज ने अपने पीछे पत्नी संध्या, बेटा अभय, आदित्य, अंकुश को छोड़ा है, पिता दिव्यांग है। वही परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी मौत से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।