ब्यूरो चीफ, अलीगढ़
थाना गांधी पार्क क्षेत्र की विकास नगर कॉलोनी में पारिवारिक विवाद में बेटे ने माता-पिता और भतीजी की हथौड़े और ईट से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के उपरांत आरोपी बेटे ने थाने में सरेंडर कर दिया और घटना की जानकारी दी। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में एसएसपी सहित अधीनस्थ अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ मौके पर आई फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए थाना गांधी पार्क क्षेत्र की विकास नगर कॉलोनी में सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। ओमप्रकाश का अपने बच्चों से पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था आज ओमप्रकाश के बेटे सौरभ ने इसी विवाद से आक्रोशित होकर अपने पिता 62 वर्षीय ओमप्रकाश, मां सोमवती देवी 55 वर्षीय, व चार वर्षीय भतीजी शिवा की हथौड़े और ईट के प्रहार से हत्या कर दी। आरोपी ने थाना गांधीपार्क पर पहुंचकर सरेंडर करते हुए बताया कि मैंने अपने माता-पिता की हत्या कर दी है। आरोपी के सरेंडर करने पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी। सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर सबूत एकत्रित कराएं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया बेटे ने अपने माता पिता की हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर आरोपी ने सरेंडर किया और बताया कि पारिवारिक विवाद में उसने माता पिता की हत्या कर एक अपनी मासूम भतीजी को घायल कर दिया है। पुलिस ने मासूम बच्ची को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा है। जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस घटना के संबंध में कार्रवाई में जुटी हुई है।