अलीगढ़ : पालीमुकीमपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से सफाई कर्मचारी की मौत


ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

अतरौली के पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव अबूनासिरपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है। गांव चंदौआ गोवर्धनपुर निवासी राजेश कुमार (41 वर्ष) गुरुवार की शाम घरेलू कार्य से बाइक के द्वारा अतरौली बाजार आया था। काम करने के बाद वह रात्रि नौ बजे करीब अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान गांव अबूनासिरपुर के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सफाई कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही सफाई कर्मचारी की मौत की सूचना पाकर स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां उनका रो रो कर बुरा हाल था। सफाई कर्मचारी इन दिनों ब्लाक बिजौली के गांव बाढ़ौल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال