रिपो. अभिषेक चौधरी
अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बा में फुटकर दुकानदारों से उधारी लेने आए अलीगढ़ निवासी फुटवियर व्यापारी से बाइक सवार दिनदहाड़े तमंचा तानकर एक लाख बारह हजार की नगदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के स्वर्ण जयंती नगर निवासी मोहित गोयल थोक में फुटवियर सप्लाई का कारोबार करते है।
बाजार में फुटकर दुकानदारों को जूता चप्पल सप्लाई के बाद सप्ताह में आकर उधारी चुकता करते हैं। आज वह हरदुआगंज में पहुंचे थे, मुख्य बाजार में नेहरू जूनियर स्कूल के पास कार खड़ी कर उधारी की रकम उगाह कर चार बजे के करीब कार तक पहुंचे, जहां कार में बैग रखने के दौरान बाइक पर आए दो बदमाश तमंचा तानकर बैग लूटकर तमंचा लहराते हुए हनुमानगढ़ी रोड की ओर भाग गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से सनसनी मचा गई।
सूचना पाकर एसएचओ राजेश कुमार, कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज चेक कर, व पुलिस जांच में जुटी है।