ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना लोधा क्षेत्र में करसुआ मोड़ पर मैक्स जीप ने पीछे से बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी की मौके पर मौत हो गई । पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव बामोती निवासी दिनेश चंद्र अपनी 35 वर्षीय पत्नी मनोज देवी को बाइक पर बैठा कर किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दंपत्ति लोधा क्षेत्र में अलीगढ़ पलवल मार्ग स्थित करसुआ मोड पर पहुंचे। तो पीछे से तेज गति से आ रही मैक्स जीप ने बाइक सवार दंपत्ति को को टक्कर मार दी। घटना के उपरांत पति-पत्नी बाइक सहित सड़क पर गिर गए और मनोज देवी के ऊपर होकर मैक्स जीप का पहिया उतर गया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति पत्नी को उपचार को ठाकुर मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मनोज बीवी को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर अन्य परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। लोधा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मैक्स जीप को कब्जे में ले लिया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।