ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अतरौली में थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव गहतोली निर्मल में एक ही स्थान पर मिलकर शराब पीने के दौरान एक शराबी को उसके अन्य साथियों ने घर में रखे सिल बटटे से सिर पर प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव गहतोली निर्मल निवासी 28 वर्षीय अनिल पुत्र रामवीर सिंह अपने ही घर में साथियों के साथ शराब का सेवन कर रहा था। बताया जाता है कि शराब पीते पीते अनिल का एक साथी से विवाद हो गया। जिसको लेकर उसके घर पर रखे सिल बटटे से युवक अनिल पर प्रहार करते जिससे युवक के हुए उसे लहूलुहान कर दिया। कुछ देर तड़पने के बाद मौत हो गई, शराबियों ने जब अनिल को मृत देखा तो वह मौके से फरार हो गए। स्वजन ने अनिल को मृत देख पुलिस को सूचना दे दी। हत्या की सूचना पाकर थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्ट मार्टम कराने के लिए भेज दिया।