ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
तहसील अतरौली क्षेत्र के बड़ेसरा विद्युत सब स्टेशन कर्मियों की लापरवाही के चलते पालीमुकीमपुर गांव में विद्युत फॉल्ट सही करते समय करंट की चपेट में आकर विद्युत संविदा कर्मी की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के गांव जखैरा निवासी तूफान सिंह (30 वर्षीय) पुत्र मनीराम अतरौली तहसील क्षेत्र के बड़ेसरा विद्युत सब स्टेशन पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात था। शुक्रवार दोपहर क्षेत्र के गांव पालीमुकीमपुर में विद्युत लाइन में फॉल्ट की शिकायत पर तूफान सिंह शटडाउन लेकर विद्युत फॉल्ट सही करने पालीमुकीमपुर गांव में गया था । वह विद्युत पोल पर चढ़कर फॉल्ट सही कर रहा था कि इसी दौरान विद्युत सब स्टेशन से शटडाउन के बाद भी लापरवाही बरतते हुये विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गयी। जिसके चलते फॉल्ट सही कर रहा तूफान सिंह करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलसने के साथ खम्भे पर ही लटक गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीण की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी। सूचना पर विद्युत कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पालीमुकीमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।