ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
इगलास क्षेत्र के गांव कोठी सलेमपुर निवासी मनोज कुमार बंजारा ( 30 वर्षीय) पुत्र राम श्रीधर सासनी गेट चौराहे के निकट सड़क किनारे बैठकर टैटू बनाता था और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था शुक्रवार की दोपहर बाइक द्वारा काम समाप्त करके अपने घर जा रहा था जैसे ही वह तारपुर मथुरा रोड पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक को रौंद दिया, बाइक सवार की कुछ देर तडफने के बाद मौके पर मौत हो गई, घटना घटित होते ही राहगीर एवं स्थानीय रोग मौके पर एकत्रित हो गए, सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई जहां डॉक्टर ने मनोज बंजारा को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी, जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी व अन्य परिजन जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गए जहां पत्नी और भाइयों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।