ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ :- अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदपुरा के निकट बस की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनों लोगों को अतरौली सीएससी उपचार के लिए भेज दिया। जहां डाक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल हुए अन्य दो लोगों को डाक्टर ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
थाना बरला क्षेत्र के गांव कलियानपुर रानी निवासी कलियान सिंह (48) पुत्र बेनीराम अपने बेटे किशन व उसके दोस्त अमित पुत्र रवेंद्र कुमार के साथ बाइक से किसी काम से गुरुवार की दोपहर अलीगढ़ जा रहे थे। उसी दौरान गांव अहमदपुरा के निकट अलीगढ़ की ओर से आ रही प्राइवेट बस ने उनकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल हुए तीनों बाइक सवारों को अतरौली सीएचसी उपचार के लिए भेज दिया और बस को अपने कब्जे में ले लिया। डाक्टरों ने कलियान सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बेटे व उसके दोस्त को अलीगढ़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी गंभीर हालत बनी हुई है। हादसे के दौरान बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने हुए थे।