ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
थाना शहर कोतवाली इलाके की रहने वाली एक पीड़ित महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाए हैं पीड़ित महिला ने पति की शिकायत एसएसपी से की है पीड़ित महिला का आरोप है कि पति उस पर जबरन वेश्यावृत्ति का दबाव बनाता था जब पत्नी ने मना कर दिया तो पति ने उसे घर जाकर तीन तलाक दे दिया और 9 महीने की मासूम बच्ची को लेकर अपने साथ चला गया, बच्ची को पाने के लिए पीड़ित महिला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही है। कोतवाली इलाके की रहने वाली मुस्कान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था शादी के कुछ दिन तक तो वह सब ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ समय बाद ही पति उस पर जबरन वेश्यावृति का कारोबार करने का दबाव बनाने लगा जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो वह आए दिन उसके साथ मारपीट और अन्य घटनाएं करने लगा, महिला का आरोप है कि महिला देखने मे बहुत सुंदर है इसलिए उसे वेश्यावृत्ति में ले जाना चाहता है जब उसने मना किया गया तो पति उसके घर पर पहुंचा और उसे तीन तलाक देकर चला गया, इतना ही नहीं 9 महीने की मासूम बच्ची को भी उसका पति अपने साथ ले गया है, बच्ची को पाने के लिए पीड़ित महिला अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रही है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं करता आज पीड़ित महिला फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंची पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।