रिपो. अभिषेक चौधरी
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड की एक किशोरी अपनी मां को चकमा देकर प्रेमी संग चली गई। किशोरी के भाई की ओर से इस संबंध में थाना पुलिस को तहरीर देकर युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरी की मां ने बताया कि बेटी 15 साल की है। साथ में बाजार जाने को घर से निकली थी। अतरौली अड्डे के पास वह ऑटो से शौचालय जाने की बात कहकर उतर गई। उसका काफी देर इंतजार किया। मगर, वह नहीं लौटी। उसके पास चंदनिया के एक युवक का फोन आया करता था। उसी पर बेटी को ले जाने का शक है। इस संबंध में थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर क्वार्सी संजय जायसवाल ने बताया कि किशोरी व युवक की तलाश की जा रही है।
Tags
अलीगढ़ क्वार्सी