अतरौली में श्रद्धालुओं की बाइक में हरदोई--आलमपुर रोड पर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी छर्रा में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
थाना दादों क्षेत्र के गांव पैथरा नवापुर निवासी सचिन परिवार के साथ कोतवाली अतरौली के गांव गांवखेड़ा में लगने वाली मियां की जात के मेले से गांव लौट रहे थे। तभी थाना दादों क्षेत्र में आलमपुर--हरदोई मार्ग पर सामने से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें सचिन (28) पुत्र महेन्द्र सिंह, पविता (24) पत्नी सचिन, हितेश (6) पुत्र सचिन और मोहन देवी (75) पत्नी भूदेव सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी छर्रा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मोहन देवी को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया है। एक्सीडेंट की सूचना पर गांव से परिवारीजन भी सीएचसी पहुँच गये। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।