रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज। मंगलवार दोपहर एक सिपाही के साथ प्रेम संबंध का दावा करने वाली युवती से जब थाना पुलिस ने आमना-सामना कराया कस द्वारा शादी का प्रस्ताव रखने के बाद युवती शादी से मुकर गई। युवती का कहना था कि सिपाही के कई युवतियों से संबंध हैं। इसलिए वह उससे शादी नहीं करेगी। बता दें कि दिल्ली की युवती का बुलंदशहर जनपद के एक युवक से प्रेम संबंध थे। युवक यूपी डा में सिपाही है। वह शाहजहांपुर जनपद में है। मंगलवार दोपहर युवती हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव पहुंची, जहां सिपाही का रिश्ता तय हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने दोनों पक्ष अपने घर लौट गए।