अलीगढ़ :- शहर में ताबड़तोड़ लूट करने वाले बाइकर्स गिरोह की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। इस गिरोह ने मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में महिला से हथियार दिखाकर पहने हुए जेवरात लूट लिए। इसके दो घंटे बाद क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में टिर्री सवार महिला को निशाना बनाकर चेन लूट ली। पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह शामिल था।
मिंटों चौराहे पर बदमाशों ने की वारदात
सिविल लाइन क्षेत्र के फिरदौस नगर निवासी सोबिया खान मंगलवार को जकरिया स्थित फिरोज हास्पिटल में गईं थीं। वहां से दोपहर करीब 12 बजे ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थीं। रास्ते में एएमयू परिसर में यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक के पास मिंटो चौराहा पर बाइक सवार दो युवक मेडिकल रोड की तरफ से पीछे से आए और ई-रिक्शा को ओवरटेक करके रुकवा लिया। सोबिया कुछ समझ पाती, इससे पहले ही एक आरोपित ई-रिक्शा में अंदर आ गया। जबकि दूसरे ने बाहर से ही दूसरी साइड से ई-रिक्शा कवर कर लिया। आरोपित ने हथियार निकालकर जेवरात उतारने को कहा। महिला ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाश ने गालीगलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी। इस पर महिला ने दो कड़े, दो अंगूठी उतारकर दे दी। इसके बाद बदमाश ने चेन भी झपट ली। कान के बुंदे भी उतरवा लिए। बैग को खंगलवाने लगे। तभी दूसरे ने बैग छोड़ने को कहा। इसके बाद वापस दोनों मेडिकल रोड की तरफ भाग गए। घटना के बाद महिला सहम गई।