हरदुआगंज । युवक ने की अवैध असलहों के साथ फोटो व आपत्तिजनक टिप्पड़ी वायरल, सामाजिक कार्यकर्ता भड़के

कस्बे के एक युवक ने हाथ में अवैध असलहा लेकर अपना फोटो व आपत्तिजनक टिप्पड़ियां सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

जिसपर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए, मामले की शिकायत थाना हरदुआगंज में दर्ज कराई है। 

रिपो. अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज :- कस्बे के एक युवक मोहम्मद आसिफ राइन पुत्र मोहमद नसरुदीन निवासी मोहल्ला सिद्ध हरदुआगंज ने दिनांक 14.06.22 को सोशल मीडिया फेसबुक पर अवैध असलाहों के साथ उन्माद फैलाते हुए एक पोस्ट व आपत्तिजनक टिप्पड़ीयां वाइरल की है।


उक्त युवक की पोस्ट व टिप्पड़ीयों से लोगों में अखण्डता, सुरक्षा, व एकात्मता को गहरा आघात पहुंच रहा है व अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से लोगो को चीरने - फारने की बात करते हुए इस प्रकार राष्ट्र विरोधी मानसिकता वाले लोग संगठित करते हुए इस कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए अतिव्यापक प्रसार वाले इंटरनेट माध्यमों का प्रयोग कर रहा है।


पोस्ट व टिप्पड़ियों को देखते ही अखंड भारत हिंदू सेना के कार्यकर्ता भड़क उठे और कार्यकर्ता शिवम हिंदू केतन हिंदू . संजय भारद्वाज. संजय शर्मा मिक्की पण्डित. राजन चौधरी ने थाना हरदुआगंज में मामले की शिकायत दर्ज की है, जिस पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह युवक पिछले 6-7 माह से जिले से बाहर है, पुलिस जांच में जुटी हुई है  उक्त युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال