हरदुआगंज : नगर पंचायत हरदुआगंज में निर्माणाधीन गोशाला का सोमवार कों नगर विकास विभाग के विशेष सचिव पप्पू सिंह ने निरीक्षण किया। जहां गोबंशों के रख रखाव व आधूरे निर्माण कार्य पर नाराजगी जाहिर की। हरदुआगंज नगर पंचायत में वर्ष 2020 में निराश्रित गोवंशों के लिए 1.65 लाख की धनराशि मंजूर को गई थी। प्रथम किस्त करीब 82 लाख रुपये जारी होने पर गोशाला का निर्माण शुरू हुआ था। वहीं निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने पर सभासदों ने इसकी, शिकायत डीएम स लेकर शासन तक की थी। सोमवार को अलीगढ़ आए शासन के विशेष सचिव पंप्पू सिंह ने गोशाला का जायजा लिया। पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। विशेष सचिव ने कहा कि जल्दी ही टेक्निकल विभाग की टीम से गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इस मौके पर ईओ सुचेत आरोरा, लिपिक रविंद्र यादव, रंजीत , मोहित चौहान आदि मौजूद रहे।
रिपो. अभिषेक चौधरी