ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर/अहमदगढ़। अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने दिल्ली- बदायूं हाईवे पर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में रोडवेज बस पर पथराव कर दिया। पथराव में बस के शीशे टूट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। मौके से चार युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में गांव खखूड़ा के निकट दिल्ली-बदायूं हाईवे पर कुछ युवा सड़क के किनारे छिपे हुए थे, जैसे ही रोडवेज बस वहां पहुंची युवाओं ने बस पर पथराव कर दिया। पथराव से बस का आगे का शीशा और साइड के शीशे टूट गए। पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
अन्य प्रदर्शनकारियों की तलाश में आसपास के गांव में दबिश दी जा रही है। अहमदगढ़ थाना प्रभारी नीरज के मुताबिक कुछ युवक सड़क के किनारे छिपे हुए थे। उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। चार युवाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है, अन्य की तलाश जारी है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन
दिल्ली-बदायूं हाईवे की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने बुलंदशहर से डिबाई-नरोरा जाने वाली रोडवेज बसों को रूट डायवर्ट कर वाया अनूपशहर भेजना शुरू कर दिया है।
बुलंदशहर। मस्जिदों के पास से हटाए गए ईंट पत्थर, जुमे की नमाज से पहले पुलिस-प्रशासन सतर्क शांति के साथ नमाज पढ़ने की अपील
बुलंदशहर/जहांगीराबाद। जहांगीराबाद में जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में कई स्थानों पर फैले बवाल को लेकर प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। शुक्रवार सुबह प्रशासन की तरफ से नियुक्त सब सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नगर की मस्जिदों के आस पास स्थलीय निरीक्षण किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर फैले ईंट पत्थरों को तत्काल हटवाने के निर्देश भी दिए।
सब सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नगर के नई बस्ती, मौहल्ला अंसारियान और जामा मस्जिद के पास जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान सब सेक्टर मजिस्ट्रेट को नई बस्ती में एक स्थान पर ईंट पत्थरों का ढेर दिखाई दिया। जिसे तत्काल हटाने के लिए उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिया
मौके पर पहुंचा बुलडोजर
निर्देश मिलते ही नगर पालिका ईओ ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर भेजीं। जहां पर पड़े ईंट पत्थरों को हटवाया। इसके साथ ही नगर पालिका की ओर से मौके पर मौजूद रहे सन्तोष भारद्वाज, उधम सिंह व पवन कुमार ने स्थानीय निवासियों को सड़क पर व छतों पर ईंट पत्थर आदि न रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर वार्ड सभासद रफीक अल्वी भी मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद
जुमे की नमाज पर प्रदेश भर के कई शहरों में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार सुबह सीओ और एसडीएम के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से शांति के साथ जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की गई। उपद्रवियों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि कहीं भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो सख्ती से निपटा जाएगा।