बुलंदशहर। महिला को शराबियों का विरोध करना पड़ा महंगा, बंद दरवाजे को तोड़कर महिला पर किया हमला - पति और बेटी को किया घायल

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर/सिकंदराबाद।  घर के बाहर शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवकों का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। विरोध में आरोपितों ने घर में घुसकर महिला से मारपीट की और कपड़े फाड़कर उसे अर्द्धनग्न कर दिया।

बचाव में आए पति व बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तार किसी को नहीं किया।

यह है मामला

सिकंदराबाद नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि मोहल्ले के कुछ दबंग युवक आए दिन शराब पीकर घर के आगे उत्पात मचाते हैं। गत 25 मई को उसने उत्पात मचा रहे युवकों का विरोध किया था। इससे गुस्साए आरोपितों ने कुछ देर बाद ही घर के बंद दरवाजे तोड़ दिए। घर में घुसकर आरोपितों ने उसके साथ जमकर मारपीट और कपड़े फाड़कर उसे अर्द्धनग्न कर दिया। बचाव में आई बेटी व पति के साथ भी आरोपितों ने जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपितों ने बेटी से भी छेड़छाड़ की। पड़ोसियों के आने पर आरोपित पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

अब भुगत लेने की दे रहे धमकी

आरोपितों के खौफ से पीड़ित ने घटना वाले दिन पुलिस से शिकायत नहीं थी, जिसके चलते आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए और वे फिर से घर के बाहर उत्पात मचाने मचाने लगे। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रविवार को जितेन्द्र, बिजेन्द्र, भीमा व दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित अब भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं।

बुलंदशहर। खुर्जा में महिला को लात-घूसों से पीटा, छेड़छाड़

बुलंदशहर/खुर्जा। खुर्जा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति सोमवार को कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम वह घर से पैदल जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। राहगीरों ने उसे किसी तरह बचाया। जिसके बाद शाम को वह रिश्तेदारी में बाहर चला गया। 

आरोप है कि शाम के समय उक्त आरोपित अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर में घुस आया। जहां उसकी पत्नी के साथ आरोपितों ने लात-घूसों से मारपीट की और छेड़छाड़ की। शोर सुनकर एकत्र हुए लोगों ने उसे बचाया। मामले में पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال