बुलंदशहर। बुलंदशहर में युवती घसीट घसीट कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - जानिए क्या है पूरा मामला

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक युवती को 2 महिलाओं द्वारा घसीट घसीट कर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं एक युवती को सड़क पर घसीट घसीट कर पीटती नजर आ रही हैं।

आरोप है कि युवती बहन के देवर से शादी करना चाहती है. इसलिए यह दोनों महिलाएं उसे पीट रही है. पूरी घटना थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा की बताई जा रही है।

शनिवार को थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुंडा खेड़ा में सड़क पर दो महिलाएं एक युवती को घसीट घसीट कर पीठ रही है. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है कि महिलाएं युवती को जोर जबरन के साथ घसीटते नजर आ रही हैं. आरोप है कि युवती बहन के देवर के साथ शादी करना चाहती है लेकिन परिजन देवर के साथ शादी करना नहीं चाहते. इसलिए दोनों महिलाएं युवती को घसीटते हुए ले जा रही हैं. लेकिन युवती बहन के देवर के साथ शादी करने पर अड़ी है. जिसके दौरान उसे मारा पीटा भी जा रहा है. यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को महिला का देवर काम पर गया था. तभी उसकी छोटी बहन घर आ गई और देवर से शादी करने की जिद करने लगी. इस बात पर बड़ी बहन ने अपनी सास के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी साथ ही बड़ी बहन ने सास के साथ मिलकर छोटी बहन के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पीड़िता अपनी बहन से खुद को मारने की बात कहती नजर आ रही है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि बारे में वीडियो की जानकारी मिली है. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


बुलंदशहर। सरे बाजार में हुई दो शराबियों में जंग, बोतलों से एक दूसरे का सिर फोड़ा

बुलंदशहर। कहासुनी होने पर शराबियों ने कांच की बोतलों से एक-दूसरे के सिर फोड़ दिए। दोनों को स्थानीय लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उधर दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।

यह है मामला

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज के निकट शनिवार शाम को दो युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों में जमकर लात-घूसे चले। जिसके बाद दोनों ने कांच की बोतल अपने हाथों में लेकर एक-दूसरे पर प्रहार किया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गए। 

युवकों को लहूलुहान देखकर काफी लोग एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचित किया और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर पीड़ितों ने पुलिस से मौखिक रूप से शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


बुलंदशहर में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

बुलंदशहर/चोला। चोला स्थत गांगरौल स्टेशन पर एक युवक की अज्ञात ट्रेन से गिरकर सुबह मौत हो गई। चोला क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग स्थित गांगरोल रेलवे स्टेशन के बाद सुबह करीब पांच बजे एक युवक लाइन किनारे घायल अवस्था में मिला। राहगीरों की सूचना पर आनन फानन चोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए वैर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। 

चोला थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि मृतक किसी अज्ञात ट्रेन से गिरा है। जिसकी जेब से कुछ भी बरामद नहीं होने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास रेलवे स्टेशनों को सूचना भेज मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال