बुलंदशहर। दो लुटेरे गिरफ्तार : लूट से पहले पीड़ित की दम भर करते थे पिटाई, जान से मारने की देते थे धमकी देकर रूपये लेकर हो जाते थे फरार

रिपो० जोगेंद्र सागर 

बुलंदशहर/खुर्जा। खुर्जा देहात पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को पकड़ा है। यह लुटेरे वारदात को अंजाम देने से पहले पीड़ित की पिटाई जरूर करते थे। इनके निशाने पर मोटरसाइकिल से आने-जाने वाले राहगीर होते थे। वारदात को नेशनल हाईवे पर अंजाम देते थे। लूट करने से पहले यह पीड़ित को पीट-पीटकर उसे अधमरा कर देते थे और पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी देते थे।

2.37 लाख की नकदी बरामद

एक माह में ही यह लुटेरे करीब एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे। आरोपियों की पहचान जतिन कुमार और ललित सिंह निवासी खुर्जा के रूप में हुई है। थाना खुर्जा देहात पुलिस और स्वाट टीम ने दोनों शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये हैं। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए दो लाख 37 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद हुई है। विभिन्न घटनाओं में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।

लूटे गए मोबाइल ने पकड़वाया

दोनों लुटेरों को उनके द्वारा करीब तीन दिन पहले लूटे गए मोबाइल ने ही पकड़वा दिया। लुटेरों से मोबाइल से सिम नहीं निकला तो लुटेरो ने मोबाइल को घर मे ही रख दिया। इधर पीड़ित की शिकायत पर सर्विलांस सेल ने मोबाइल को लोकेशन के जरिए बदमाशों तक पहुंच गई। बदमाशों से पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदात का खुलासा हुआ है।


बुलंदशहर। विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप

रिपो० राजेश शर्मा 

बुलंदशहर/सिटी। नगर क्षेत्र में एक विवाहिता को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने गुलावठी क्षेत्र के दो और औरंगाबाद क्षेत्र के एक युवक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर में दर्ज कराई रिपोर्ट में खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी पीड़ित विवाहिता का कहना है कि कुछ माह पहले उसे आरोपियों द्वारा धोखे से बुलंदशहर में डीएम रोड स्थित एक स्थान पर बुलाया गया। यहां उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। बेहोश होने पर आरोपियों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने गलत तरीके से भी संबंध बनाए और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 

प्रारंभिक जांच के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। नगर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال