रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर/जहांगीराबाद। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र की ग्यारह मील पुलिस चौकी के कार सवार दो सगे भाई सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजकर दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी। वहीं उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय बड़े भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
नगर के मौहल्ला लोधान निवासी विनोद वर्मा के दोनों पुत्र अजय(20) और वासु रविवार की सुबह कार लेकर अपनी नानी को देखने खुर्जा जा रहे थे। ग्यारह मील पुलिस चौकी के नजदीक पहुंचते ही सामने से आते किसी वाहन को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे नीम के पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी काटकर गम्भीर रूप से घायल अजय और उसके छोटे भाई वासु को बाहर निकाला।
पुलिस ने घटना की सूचना देकर एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए ले जाते समय अजय(20) ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे भाई की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है।