बुलंदशहर। 25 हजार रुपये के कुख्यात इनामी सहित दो बदमाशों को लगी गोली, घायल

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

बुलंदशहर/ गुलावठी। थाना पुलिस की कुख्यात गोकशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में 25,000 रुपये के इनामी कुख्यात गोकश आसिफ उर्फ बिल्ला तथा दूसरा बदमाश फईमू गोली लगने से घायल हो गए।

दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से गोकशी करने के उपकरण, नशीली दवाई, एक बाइक, अवैध असलहा, कारतूस बरामद किए हैं।

गुलावठी कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शनिवार देर रात ग्राम चंदपुरा के जंगल में कुछ गोकश गोकशी की घटना करने वाले हैं। गुलावठी पुलिस ग्राम चंदपुरा को जाने वाले रास्ते पर भट्ठे के पास चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग की। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बाइक सवार दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। 

बदमाशों की पहचान आसिफ उर्फ बिल्ला पुत्र समीम निवासी ग्राम कमालपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर व फईमू पुत्र नन्हे निवासी ग्राम इस्माईलपुर थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई। घायल बदमाशों को सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश आसिफ उर्फ बिल्ला व फईमू शातिर किस्म का कुख्यात गोकश/बदमाश है।


बुलंदशहर। दहेज के लिए लाठी - डंडों से पीटा, सास ने दबाया बहू का गला

बुलंदशहर/गुलावठी। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। आरोप है कि सास ने उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया।

पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह है मामला

गुलावठी नगर निवासी अजय कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री रुबी की शादी जिला हापुड़ के पिलखुवा निवासी अतुल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही रुबी के ससुराल वाले खुश नहीं थे। दहेज में कार व पांच लाख रुपए की मांग को लेकर आए दिन उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया। 

12 जून को पति, सास व पति के ताऊ के लड़के ने मिलकर पुत्री को लाठी डंडों व लात घूसों से पीटा और दीवार में कई बार सिर पकड़कर मारा। जिससे उसके शरीर व सिर में कई जगह गंभीर चोटें आई है। 

आरोप है कि सास ने भी पुत्री का गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। पीडिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अतुल, सास कमलेश, भाई मनोज निवासी पिलखुवा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال