रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर/खुर्जा। बुलंदशहर में दिनदहाड़े किसान से दो बाइक सवार लुटेरो ने दो लाख सात हजार रुपये की लूटी।
किसान बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा था उसी समय दो बाइक सवार बदमशों ने किसानों से 2 लाख रुपए की लूट कर ली। पीड़ित किसान से लूट की वारदात खुर्जा कोतवाली सिटी से महज 200 मीटर दूरी पर हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे, पुलिस लुटेरों की जांच में जुटी हुई हैं।
अग्निपथ : रेलवे स्टेशनों पर सुबह 4 बजे तैनात हो जाती पुलिस
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवक रेलवे स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाएं। इसके लिए पुलिस ने कमर कस रखी है। ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले वैर रेलवे स्टेशन तथा चोला क्षेत्र में पड़ने वाले चोला स्टेशन व गंगरौल हॉल्ट पर सुबह चार बजे से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी जाती है।
जिससे किसी भी प्रकार की अराजकता से निपटा जा सके। तीनों स्थानों से बड़ी तादाद में दैनिक यात्री व अन्य यात्री पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करतें हैं। साथ ही ट्रैक से दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेन गुजरतीं हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति और युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहती है। चोला थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि युवाओं के आक्रोश कम होने तक पुलिस की तैनाती लगातार रहेगी।