बुलंदशहर। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर व्यापारी सुरक्षा फार्म ने की गोष्ठी, व्यापारियों व उपभोक्ताओं को किया जागरूक

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। नगर में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस सात जून के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा व्यापारी सुरक्षा फार्म ने शिकारपुर कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें फूड़ सेफ्टी ऑफिसर ओपी सिंह, ने खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी देते हुए व्यापारियों व उपभोक्ताओं को जागरूक किया।

व्यापारी सुरक्षा फार्म के नगर अध्यक्ष गौरव मित्तल, ने बताया कि खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें खाद्य कारोबारियों उत्पादक और उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गयी जिससे कि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो और स्वस्थ सुरक्षित आहार के बारे में सभी को सही जानकारी हो। 

इस मौके पर व्यापारी सुरक्षा फार्म के नगर अध्यक्ष गौरव मित्तल, उघोग व्यापार मण्डल भारत के नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, पश्चिम उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मण्डल के विधानसभा अध्यक्ष विमल जैन, सुनील सैनी, अमित जैन, विशन कुमार गर्ग, योगेश कुमार, मधुर गर्ग, आदि व्यापारी मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال