बुलंदशहर। टॉप-10 अपराधी अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/सलेमपुर। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की रात्रि में थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर एक टॉप-10 अपराधी ग्यासुद्दीन को शेरगढी पुलिया के पास से अवैध असलहा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त ग्यासुद्दीन शातिर किस्म का अपराधी है जो काफी समय से फरार चल रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ग्यासुद्दीन पुत्र उमर मौहम्मद निवासी ग्राम चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर से एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

अभियुक्त ग्यासुद्दीन का आपराधिक इतिहास  थाना सलेमपुर पर धारा 3/25 अवैध शस्त्र व धारा 8/20 NDPS ACT थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर, एनसीआर-37/2022 धारा 504 में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम उ.नि. चन्द्रप्रकाश गौतम, का. शेखर यादव, का. रवि कुमार, का. अनुज कुमार।


बुलंदशहर। पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिए किया पौधरोपण

बुलंदशहर/डिबाई। डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गांव राजघाट में श्री पातालेश्वर समिति के तत्वाधान में पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए राजघाट नमामि गंगे मोछ धाम गंगा घाट पर पौधा रोपण किया। 

श्री पातालेश्वर समिति राजघाट समिति ने पर्यावरण से हवा पर पृथ्वी को सुरक्षित पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लोगों को जागृत किया।

पौधारोपण में शामिल लोगों को अधिक से अधिक पौधे के लिए उन्होंने प्रेरित किया स्वास्थ्य पर्यावरण के साथ हमें स्वस्थ आक्सीजन प्रदान करते हैं जो कि प्रत्येक प्राणी के लिए अति आवश्यक वस्तु है। 

इस शुभ अवसर पर श्री पातालेश्वर समिति राजघाट संस्थापक पवन शर्मा, संचालन नील कमल भारद्धाज, महामंत्री रवि गोयल, शांतनु भारद्वाज, गोपाल पंडित, मानपाल कुमार गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال