रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर/खुर्जा। खुर्जा तहसील में महिला से पति के चार दोस्तों ने गैंगरेप किया। महिला ने पति पर आरोप लगाया कि उसने ही उसे दोस्तों के सामने परोस दिया था। पीड़िता ने पति समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।वहीं महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोतवाली नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पति के चार दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगा है। महिला का कहना है कि एक महीना पहले पति अपने चार शराबी दोस्तों को घर ले आया था। जहां सभी ने पहले शराब पी। पति के ज्यादा शराब पी लेने के बाद वह एक कोने सो गया। उसके बाद पति के दोस्तों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि पति और उसके दोस्त मजदूरी के साथ ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते हैं।
ऑटो रिक्शा चलाते हैं सभी
उसने बताया कि लोक लाज और धमाने के डर से उसने इस बात को छुपाए रखा, लेकिन वह अंदर ही अंदर घुट रही थी। शुक्रवार देर शाम हिम्मत कर उसने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई। महिला ने पति रजनीश, गौरव, लप्पू, अर्जुन और धर्मवीर के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि एक महिला ने पति और उसके चार दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है। महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बुलंदशहर। तमंचे के बल पर स्कूटी सवार युवती से लूट
बुलंदशहर/ खुर्जा नगर। खुर्जा नगर क्षेत्र के अगवाल तिराहे के निकट स्कूटी सवार युवती से तमंचे के बल पर दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव बरतौली निवासी अंजू पुत्री ओमप्रकाश अपनी छोटी बहन अलका के साथ शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य से खुर्जा आ रही थी। इसी दौरान अगवाल तिराहे के निकट खुर्जा की तरफ आने के लिए अपनी स्कूटी रोकी, तो पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसके गले से सोने की चैन लूट ली और तमंचा लहराते हुए अलीगढ़ की ओर फरार हो गए।
कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी संदीप कुमार का कहना है चैन स्नैचिंग की घटना हुई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Tags
बुलंदशहर