बुलंदशहर। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम को देख खुशी से खिले उठे छात्र - छात्राओं के चेहरे

1334 पाठक खबर पढ़ रहे

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर/शिकारपुर। शिकारपुर क्षेत्र के डी०एस०जे०के० मुस्तफाबाद डडुवा हाईस्कूल के पांच छात्र - छात्राओं ने हाईस्कूल में टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

प्रथम स्थान पर मानव चौधरी 90.83% अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर मनोज कुमार प्रजापति 89% अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर मीनाक्षी चौधरी 83 %अंक प्राप्त किए। चौथे स्थान पर प्रशांत कुमार 80.75% और पांचवे स्थान पर खुशबू शर्मा 80.66% अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में स्थान बनाकर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है।

डी०एस०जे०के० मुस्तफाबाद डडुवा हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, जिसमे कुछ बच्चों का कहना है कि हमारे स्कूल में अनुशान और अनुभवी टीचर के कारण ये सब संभव हो पाया है। डी०एस०जे०के० हाई स्कूल के बच्चे परीक्षा परिणाम को देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे। जहां बच्चों के अभिवावक ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।


बुलंदशहर। एक किलो राशन कम देने पर दुकान निरस्त

बुलंदशहर। सदर ब्लाक क्षेत्र के गांव हसनपुर के ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर जिलाधिकारी कार्यालय पर राशन डीलर नवीन कुमार के खिलाफ शिकायत कर जांच की मांग की थी। 

पूर्ति निरीक्षक सुधांशु ने दुकान की जांच की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। सुधांशु यादव ने बताया कि कार्डधारकों ने निर्धारित यूनिट पर एक किलो राशन कम देने, अभद्र व्यवहार करने, खाद्यान्न के रखरखाव में लापरवाही बरतने आदि के मामले सामने आए। जांच रिपोर्ट के बाद नवीन कुमार की दुकान निलंबित कर दी गई थी। 

अनियमित्ता मिलने पर जिलाधिकारी सीपी सिंह के निर्देश पर दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्यान वितरण में घटतौली अथवा अभद्र व्यवहार की शिकायत पर दुकान निलंबित की गई है।

और नया पुराने

نموذج الاتصال