ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र की गांधी रोड के पदम सिंह गेट पर स्थित ललित ज्वैलर्स में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाश पिस्टल दिखा सर्राफा से 11 सोने की चेन लूट कर भाग गया। सभी चेन की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर एसएसपी और एसपी देहात ने पूछताछ की। वहीं सीसीटीवी के आधार पर आरोपी बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है।
मुरारीलाल पेच मोहल्ला निवासी मनीष बंसल उर्फ मिंटू की पदम सिंह गेट पर ललित ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मनीष ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 11ः30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मास्क लगाकर दुकान में आया था। उक्त व्यक्ति ने सोने की चेन दिखाने के लिए बोला। इस दौरान दुकान में दो सहायक भी मौजूद थे, जो सीढ़ियों पर बैठे हुए थे।
सोने की चेन देखने के दौरान अज्ञात व्यक्ति मोबाइल पर बात करने लगा। पांच मिनट बाद वह कुर्सी से उठा और बगल में दबाई हुई पिस्टल बाहर निकाल ली। मनीष कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपी चेन का डिब्बा बंद कर बाहर लेकर भाग गया। आरोपी के पीछे एक सहायक भी भागा, लेकिन आरोपी दुकान से 200 मीटर दूरी पर ढोरी मोहल्ले की गली में खड़ी बाइक को चालू करके फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान से 11 सोने की चेन लूटने की सूचना मिली थी। इसको लेकर मौक पर जांच की गई। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी बदमाश को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
देखें वीडियो...