रिपो० रीशू कुमार
बुलंदशहर/शिकारपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम जानीपुर कलाॅ उर्फ बेरीना भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर खेड़ी कर रहे थे जिसे तहसील प्रशासन द्वारा राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जा कर भूमि अवैध कब्जा लगभग 0.032 हेक्टेयर चक रोड़ अवैध कब्जा मुक्त करा कर ग्राम प्रधान के सुपुर्दगी में दिया गया अब अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध यह अभियान पुनः प्रारंभ किया गया है जो भी तालाब कब्जा, भूमि अवैध कब्जा, कर लिए गयें है उन सभी को पुनः खाली करा कर उन्हें स्वरूप दिया जायेगा और भूमाफिया के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी शिकारपुर नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, दिखाई दिए भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोगों में चर्चा की नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है नायब तहसीलदार को कड़े तेवर वाला है।
बुलंदशहर। पूर्णिमा के दिन समस्त ग्राम वासियों द्वारा शरबत वितरण किया गया
बुलंदशहर/छतारी। छतारी क्षेत्र के गांव बृजगढी के तिराहा पर ग्रामीणों द्वारा शरबत वितरण किया जिसमें रास्ते पर आने जाने वाले व्यक्तियों ने शरबत पी कर अपनी प्यास बुझाई इन दिनों भीषण गर्मी होने के कारण जगह जगह शरवत वितरण किया जा रहा है क्योंकि भीषण गर्मी में शरबत ठंडा पानी पिलाना काफी पुण्य का कार्य होता है जिसको सभी ग्राम वासियों ने कड़कड़ाती धूप की परवाह न करते हुए श्रद्धा भाव से सहयोग किया व राहगीरों को रोक रोक कर ठंडे शरबत को परोसा इस मौके पर बृजगढी निवासी रवि राघव जन सेवक, राहुल राघव पत्रकार, नरेन्द्र राघव पत्रकार, ललित राघव,पंकज, विशाल, मंगल आदि जन सेवक उपस्थित रहे।
बुलंदशशहर। करो योग रहो निरोग : आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व अवसर पर अमृत योग सप्ताह अभ्यासक्रम कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
बुलंदशशहर/शिकारपुर। नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज के प्रांगण में शिकारपुर एसडीएम अरविन्द कुमार सिंह, एवं नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, की गरिमामई उपस्थिति में योग प्रशिक्षिका पूजा शर्मा, द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में योग कराए गए।
जैसे कपाल भारती, सूर्य नमस्कार, भद्रासन चक्रासन उष्ट्रासन धनुरासन भुजंगासन हलासन आदि आसन कराएं जो कि शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है योग प्रशिक्षिका पूजा शर्मा, ने बताया कि यह सभी आसन हमारे शरीर के विभिन्न अंगों को मजबूत और समय-समय पर रोगों से मुक्त करने में सहायक होते हैं योग करने से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, रूप से स्वच्छ एवं स्वस्थ रहता है योग करने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होना सम्भव है।
इस अवसर पर योग अभ्यासक्रम में विभिन्न लोगों ने प्रतिभाग किया और यह योग अभ्यासक्रम बीस जून तक लगातार चलेगा और यह योग अभ्यासक्रम 21 जून 2022 को मनाए जाने वाले आठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।