बुलंदशहर। शादान अपहरण कांड का पुलिस ने किया खुलासा, फिरौती के लिए किया था शादान का दिनदहाड़े अपहरण, 12 घंटे के अंदर पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर/डिबाई। डिबाई क्षेत्र में हुए 6 वर्षीय शादान अपहरण कांड का सिर्फ 12 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने शादान को सकुशल बरामद कर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के आने की भनक पाकर महिला समेत दो आरोपी फरार हो गए। दोनों आरोपियों पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए शादान का अपहरण किया था।

बालक सादान अपहरण की योजना में एक महिला भी शामिल रही। महिला ने बालक को अपने साथ घर पर रखा। हालांकि बालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। 

एसएसपी श्लोक कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बालक के अपहरण में गांव गोधना(डिबाई) का ही आरोपी सिराजुद्दीन, संभल के गुन्नौर क्षेत्र के नेहरू चौराहा निवासी मोहम्मद रिहान एवं मोहम्मद अरमान, बदायूं के जरीफनगर निवासी शािहद पुत्र इब्नेहसन और मुसब्बिर तथा एक महिला शामिल रही। आरोपियों का इरादा सादान का अपहरण कर उसके पिता से पांच लाख रुपये फिरौती वसूलना था। 

आरोपी सिराजुद्दीन की मंशा थी कि फिरौती वसूलने के बाद उसके द्वारा अपह्त बालक के पिता शहजाद के उधार के एक लाख रुपये चुका दिए जाएंगे। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बदमाशों की योजना फेल हो गई। 

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की दबिश की भनक पाकर महिला समेत दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।

आरोपी मुसब्बिर पर दर्ज है कई मामले

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मुसब्बिर शातिर बदमाश है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी मुसब्बिर पर पूर्व में तीन आपराधिक मामले दर्ज होने का पता चला है। इसमें एक लड़की के अपहरण का मामला भी शामिल है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता

बालक के अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए पुलिस टीमों द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। एक स्थान की सीसीटीवी फुटेज में घटना से पहले दो बदमाश बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए और उसके कुछ देर बाद बालक को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए नजर आए।

पुलिस द्वारा बच्चे की सकुशल बरामदगी परिजनों में खुशी की लहर व्याप्त है। बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों व टीम का आभार जताया। बच्चे की सकुशल बरामदगी पर आईजी मेरठ ने पुलिस टीम को 50,000 रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस ने गिरफ्तार कर चारों आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सिराजुद्दीन उर्फ पिल्लारु तथा मोहम्मद रिहान पुत्र राहत अली निवासी थाना गुन्नौर जनपद संभल, शाहिद पुत्र इब्नेहसन व मुसव्विर पुत्र अजर अली निवासी गण बुगाजीत नगलिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال