बुलंदशहर। ज्वैलर्स से मांगी दस लाख की रंगदारी : रंगदारी मांगने के लिए चोरी के मोबाइल का किया था प्रयोग, पुलिस ने चारों को दबोचा मोबाइल फोन और अवैध हाथियार बरामद

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। 25 मई को थाना शिकारपुर क्षेत्र के मौहल्ला कानून गोयान निवासी सर्राफ पंकज अग्रवाल पुत्र किशनलाल से अज्ञात अभियुक्त द्वारा व्हाट्सअप नम्बर पर जान से मारने की धमकी देकर दस लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी थी, न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी। 

इस सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर धारा 506/507/386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण के कुशल निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर एवं शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अन्विता उपाध्याय, के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम (देहात) व शिकारपुर पुलिस को लगाया गया था, गठित टीमों द्वारा अथक परिश्रम कर तकनीकी माध्यमों से लगातार की गयी। 

छानबीन एवं विवेचना कार्यवाही से अभियुक्त ऋषभ पुत्र कुवंरपाल, विशाल पुत्र श्रीराम निवासीगण ग्राम पहाडपुर हवेली थाना शिकारपुर बुलन्दशहर, अनिल पुत्र नेमसिंह व सौरभ उर्फ सहपठ निवासी गण ग्राम डढुआ थाना शिकारपुर बुलन्दशहर के नाम प्रकाश में आये स्वाट टीम (देहात) व थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभिसूचना के आधार पर चारों अभियुक्तों को ग्राम डडुआ नगला मन्दिर के पास से अवैध असलहा मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता ऋषभ पुत्र कुवंरपाल निवासी ग्राम पहाड़पुर हवेली थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, विशाल पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम पहाड़पुर हवेली थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर , अनिल पुत्र नेमसिंह निवासी ग्राम डडुआ थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर , सौरभ उर्फ सहपठ पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम डडुआ थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, दो अवैध तंमचे 315 बोर, मय चार जिन्दा कारतूस एक चाकू नाजायज बरामद किए हैं।

फिरौती मांगने के लिए चोरी के मोबाइल का किया प्रयोग

पूछताछ में पता चला कि सूरज पुत्र विजयपाल एवं चन्द्रपाल पुत्र हरकेश के लूटे एवं चोरी किये जाने दोनों मोबाइल फोनो का प्रयोग बड़ी चालाकी से सूरज के मोबाइल से सिम चन्द्रपाल के मोबाइल में डालकर सूरज के मोबाइल पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर अपने सैमसंग मोबाइल पर व्हाट
सअप तैयार कर व्हाटसअप से सर्राफा व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए, दस लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी घटना में संलिप्त तीनों मोबाइल फोन जिनका प्रयोग अपराधियों द्वारा घटना कारित करने में किया गया था उनको पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस ने चारो का अपराधिक इतिहास बताते हुए बताया कि चारो अभियुक्तों पर थाना शिकारपुर चारों पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं-197/22 धारा 379 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर अभियुक्तों गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال