बुलंदशहर। निशान्त ने किया जिला टॉप, 88.00 प्रतिशत अंक पा कर जनपद का किया नाम रोशन

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली इंटरमीडिएट की परीक्षा में मां भगवती इन्टर कॉलेज शिकारपुर का निशान्त शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी ग्राम खैरपुर में 88.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

विद्यार्थी की सफलता से उनके परिजनों व विद्यालयों में भी खुशी की लहर दौड़ गई निशान्त शर्मा, ने अपने परिजनों के सामने बताया कि मेरा सपना वायु सेना का है जिसे में अपने गुरुजनों की मदद व आशीर्वाद और अपने परिश्रम से शत प्रतिशत पा के रहूंगा विद्यालय की चेयरमैन सुमन लता सिंघल, डायरेक्टर अनिल कुमार सिंघल, और प्रधानाचार्य जगदीश कुमार, ने छात्र निशान्त को मिठाई खिला कर कामयाबी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। 

छात्र निशान्त शर्मा, ने अपनी शिक्षा की कामयाबी में अपने विद्यालय के चेयरमैन, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकों के साथ-साथ अपने माता-पिता के शुभ आशीर्वाद से जिले में दूसरा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


बुलंदशहर। 84.50 प्रतिशत अंक पा कर जनपद में किसान इन्टर कॉलेज सरावा का नाम किया रोशन

बुलंदशहर/शिकारपुर। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर अलग ही दिखाई दे रही थी हाई स्कूल की परीक्षा में शिकारपुर तहसील क्षेत्र में किसान इन्टर कॉलेज इन्टर कॉलेज सरावा शिकारपुर की 84.50% कुमारी अर्चना चौधरी गाँव रमपुरा माजरा सरावा, 82.66% कुमारी अंजली गाँव रसूलपुर तेलिया उर्फ में मौथना, 81.33% कुमारी मनीषा भारती गाँव टोडी नगला माजरा मांगरोल, 80.66% कुमारी रेशमा रसूलपुर तेलिया उर्फ मैथना, 79.83% कुमारी अंजली गांव हिरनोट पोस्ट सरावा ने उचित अंक पा कर विद्यालय का ही नहीं बल्कि तहसील का नाम रोशन किया जिसमें कुमारी अर्चना चौधरी, का सपना है वायु सेना कुमारी अंजली का सपना बीएसएफ तो मनीषा भारती का सपना इंजीनियर और कुमारी अंजली का सपना अध्यापिका बन्ना है।

प्रधानाचार्य करन सिंह, ने बताया कि हमें अपने विद्यालय के समस्त अध्यापकों व छात्र और छात्राओं पर गर्व है कि जिले में हमारे नाम को प्रकाश में लाने वाले छात्र हमें ही नहीं बल्कि अपने परिवार को भी अच्छी मंजिल तक कामयाबी दिलाने में भरपूर प्रयास करेंगे हमारा शुभ आशीर्वाद इन बच्चों के साथ सदैव बना रहेगा। 

प्रधानाचार्य करन सिंह, ने कहा हम तन मन धन से बच्चों की कामयाबी व प्रेरणा के साथ है जब भी हमें हमारे विद्यालय के छात्र एवं छात्राऐं याद करेंगे हम तत्पर उनके पास नजर आएंगे विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्राओं ने एक सुर में कहा हमारी कामयाबी का मार्गदर्शन देने वाले हमारे गुरु जन और हमारे माता-पिता है हम आगे अपने माता पिता और गुरुजनों को कभी भी नहीं भुला पाएंगे विद्यालय हमें भले ही भूल जाए मगर हम विद्यालय को सदैव याद रखेंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال