बुलंदशहर। न्यायाधीश, जिलाधिकारी, एवं एसएसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एवं एसएसपी श्लोक कुमार, ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कारागार में निरूद्ध बन्दियों हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया रसोई का निरीक्षण करते हुए शाम के लिए तैयार किये गए भोजन की गुणवत्ता को भी परखा गया। 

निरीक्षण के दौरान बैरकों में जा कर जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं सुविधाओं की जानकारी भी बंदियों से ली गई साथ ही ऐसे बंदियों से भी जानकारी ली गई जिनके मुकदमों में पैरवी हेतु कोई अधिवक्ता नियुक्त नहीं है अथवा उनकी सुनवाई सम्बन्धी कोई तिथि नियत नहीं हो पा रही है। 

जिला कारागार में बने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सक से जानकारी हासिल की गई तथा उपलब्ध जीवन रक्षक दवाओं की भी जानकारी ली गई निरीक्षण के दौरान जेल में निरुद्ध पुरुष, महिला एवं महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए स्वयंसेवी संस्था के द्वारा उपलब्ध कराए गए शूट, साड़ी, लोवर टीशर्ट, खाने की वस्तुओं को भी वितरित किया गया इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जेल अधीक्षक, जेलर सहित कारागार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बुलंदशहर। ऑनलाइन ठगी किए गए कुल 90,000 रूपये साइबर क्राइम सैल ने पीडित के बैंक खाते में कराये वापस

बुलंदशहर/ पहासू। आवेदक अजय कुमार पुत्र उदयवीर निवासी मौ. काजीखेल कस्बा व थाना पहासू द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक का मोबाईल फोन हैक कर आवेदक के बैंक खाते से 90,000/- रूपयों की आनलाइन ठगी किये जाने के सम्बन्ध में साइबर सैल में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के कुशल मार्गदर्शन में साइबर क्राइम सैल बुलन्दशहर द्वारा अथक परिश्रम करते हुए आवेदक अजय कुमार उपरोक्त के ऑनलाइन ठगी किए गए 90,000 रूपये आवेदक के बैंक खाते में वापस कराये गये।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال