रिपो० रिशू कुमार
बुलंदशहर/शिकारपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर सोमवार को शिकारपुर में कांग्रेसियों ने गांधीपार्क में एक दिवसीय सत्याग्रह किया पूर्व विधायक प्रत्याशी व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व के कांग्रेसी एकत्रित हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन में कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को वापिस लेने की मांग की है कांग्रेस ने अग्निपथ योजना पर देशभर में व्यापक विचार विमर्श करने और विरोध के आंदोलन में छात्रों युवाओं पर दर्ज मुकद्दमे वापिस करने की भी मांग की है।
पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट, ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा ने किसान, नौजवान का झूठे वायदे कर वोट लेकर उनसे धोखा कि है उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से गांव देहात के युवाओं की उम्मीदों को झटका लगा है उन्होंने कहा कि नौजवानों और किसानों को समझना होगा कि कांग्रेस ही देश और प्रदेश में भाजपा का विकल्प है जियाउर्रहमान, ने कहा कि अग्निपथ योजना की अग्नि से ही युवा मोदी सरकार की विदाई करेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी और युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड, कैप्टन अनोखेलाल शर्मा, निजामुद्दीन उर्फ नन्ने खान, शिवकुमार शर्मा, मुनाज़िम सोनू, विजय जैन वाल, युधिष्ठर शर्मा, फैजान ठाकुर, अमान सिद्दीकी, वसीयत खान, राहुल शर्मा, शुभक गौड़, श्याम पंडित, शुभम जाट, अतुल, जुनैद, केसर, सोनू ठाकुर, इसराइल, आदि मौजूद रहे।
बुलंदशहर। 11 लावारिस वाहन एवं 47 एमवी एक्ट में सीज वाहनों कुल वाहन-58 की थाना नरसैना परिसर में करायी गयी नीलामी
बुलन्दशहर। थानाध्यक्ष नरसैना द्वारा उपजिलाधिकारी स्याना एवं क्षेत्राधिकारी स्याना की अध्यक्षता में थाना नरसैना पर दाखिल 11 लावारिस वाहन एवं 47 एमवी एक्ट में सीज वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की।
नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करते हेतु जगह-जगह से तीस कबाडी उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान 11 लावारिस वाहनों की नीलामी सलीम पुत्र बाबू खान निवासी कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 60,000 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी।
46 वाहन एमवी एक्ट में सीज की नीलामी दानिश पुत्र नौशाद निवासी ग्राम भडकाऊ थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 02 लाख 21 हजार रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी तथा एक छोटा हाथी एमवी एक्ट में सीज की बोली भी सलीम पुत्र बाबू खान निवासी कस्बा व थाना डिबाई बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 53,500 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी।