ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
चंडौस । थाना क्षेत्र के गांव जरारा, सूरजपुर में पोल पर सोलर लाइट की सफाई करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर झुलस गए।
सोलर लाइट की साफ सफाई का चल रहा था काम
ग्रामीणों के अनुसार गांव में प्रमुख स्थानों पर सोलर लाइट लगी हुई हैं, जिसमें से कुछ खराब हो गयीं थीं। शनिवार को इनकी साफ सफाई का काम चल रहा था। गांव के ही मजदूर कालू, कृष्ण कुमार, सोमवीर, गौरव आदि इस काम से लगे हुए थे। गांव के ही कप्तान सिंह के घर के निकट जैसे ही मजदूर सोलर लाइट के पोल पर चढ़े, तभी अचानक वहां से गुजर रही बिजली की 11 हजार की लाइन के सम्पर्क में आ गए, जिससे काम कर रहे मजदूर कालू, कृष्ण कुमार व सोमवीर बुरी तरह झुलस गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने करंट से झुलसे मजदूरों को किसी तरह पोल के संपर्क से अलग किया और आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ ले गए। जहां 20 वर्षीय कालू पुत्र श्योराज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य मजदूरों का अभी इलाज चल रहा है। कालू की मौत की सूचना से परिवार में हाहाकार मच गया। मृतक कालू श्योराज सिंह के तीन पुत्रों में सबसे छोटा था। जो गांव में ही मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाने में मदद करता था। जिसकी मौत से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।