उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला, राष्ट्रीय एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को अनूठी पहल अपनाई गई। लगातार कई माह से बाबुओं द्वारा परेशान करने पर ऑन कैमरा सवाल पूछे, जिसपर सभी बाबू चुप रहे। वहीं कई बाबू कैमरा बंद करने की हिदायत देते रहे।
ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़:- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सोमवार को बीएसए कार्यालय में स्टिंग ऑपरेशन अभियान चलाया। संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ लिपिक देवेश गुप्ता से उनके द्वारा 2000 रुपये मांगने संबंधी प्रकरण पर जवाब मांगा। ऑडियो भी सुनवाई, जिस पर उनके पास जवाब नहीं था। उसके बाद पदाधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय चंद्र भूषण प्रसाद सिंह से मिले और शिक्षकों की लंबित समस्याओं के बारे में पूछताछ की, जिसमें पार्वती शर्मा सहायक अध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोरैना विकास खंड चंडौस, मोनिका पाल प्रधान अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय पला चांद विकासखंड खैर, विकास खंड चंडौस के दर्जनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन महीनों से अभी तक नहीं बना है। प्रतिभा वशिष्ठ प्राथमिक विद्यालय नौगवां अर्जुन का जीपीएफ ऋण अभी तक निर्गत न होना। मृतक आश्रित भावना आर्य को एनओसी न मिलने की जानकारी मांगी गई। जिसका जवाब नहीं मिल सका। संगठन के पदाधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो वहां लिपिकों से लंबित एरियर के विषय में प्रश्न पूछे गए तो वैसा भी निरुत्तर नजर आए। लिपिक कविता ने कैमरे के सामने बोलने से साफ इंकार करते हुए कहा कि पहले कैमरा बंद करो उसके बाद कोई बात होगी। जिला अध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त ब्लॉक संसाधन केंद्रों का भी जल्द स्टिंग ऑपरेशन किया जाएगा। यदि शिक्षकों की समस्त समस्याओं का निस्तारण सात दिन के अंदर नहीं किया तो शिक्षक संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी की होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय एवं जिला अध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा, जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ कश्यप, प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, कुलदीप कुमार शर्मा, राजवीर सिंह, राजकुमार सिंह, महेश चन्द्र राजपूत, रविंद्र कुमार कश्यप मौजूद रहे।