अलीगढ़ :- जल्द ही अलीगढ़ में कारोबार गरजेगा और रोजगार बरसेगा। प्रदेश सरकार की शुक्रवार को तीसरी ग्रांड ब्रेकिंग सेरेमनी में जिले के 56 निवेशकों के प्रोजेक्ट को परवान चढ़ाने वास्ते फैक्ट्रियों के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई। इनमें लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 20 बड़ी फैक्ट्रियों की पीएम मोदी व सीएम योगी ने आधार शिला रखी। 36 फैक्ट्रियों के लिए कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया। कुल दो हजार करोड़ रुपये निवेश हुआ है। इनमें पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। बंडर सीमेंट फैक्ट्री 528.84 करोड़ का निवेश करेगी। डिफेंस कारिडोर में एंकर रिसर्च लैब्स लिमिटेड 550 करोड़ का निवेश करेगी। यह दोनों ही फैक्ट्रियां दो साल में अपना उत्पादन शुरू कर देगी।
अलीगढ़ में 21 फैक्ट्रियां होंगी विकसित
देश का पहला डिफेंस इंडस्ट्रीज कारिडोर अलीगढ़ में खैर-पलवल मार्ग पर विकसित किया जा रहा है। यहां 19 निवेशकों की 21 फैक्ट्रियां विकसित होंगी। इसके लिए करीब 100 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री की गई है। ग्राउंड ब्रेक्रिंंग कसेरेमनी में डिफेंस कारिडोर में निवेश करने वाली सबसे बड़ी एंकर रिसर्च लैब्स, एलन एंड एलवन, बैरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड, नित्या क्रिएशन, दीप एक्सप्लो लिमिटेड व अन्य कंपनियां शामिल हैं। एलन एंड एलवन 100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। यह विदेशी कारोबारियों के साथ सेना के लिए ड्रोन तैयार करेगी। बैरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड आर्डिनेंस फैक्ट्री बनाएगी। इस कंपनी को रक्षा मंत्रालय के लिए अधिकृत किया गया है। सेना के लिए आधुनिक राइफल, माउजर के साथ देशी बाजार के लिए भी हथियार बनाएगी। इस कंपनी ने 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जरूरत के हिसाब से कंपनी बजट और बढ़ाएगी।
2024 तक सभी फैक्ट्रियां शुरू करेंगी उत्पादन
इसके अलावा बंडर सीमेंट लिमिटेड गभाना तहसील के सोमना रोड पर फैक्ट्री का निर्माण करेगी। इसके अलावा ग्रुप आफ प्रशांत चिप्स फैक्ट्री के लिए 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह फैक्ट्री अलीगढ़ इगलास रोड पर बनेगी। मस्कट ग्रुप ने मैटल हार्डवेयर बनाने के लिए मस्कट मैटल मैन्युफैक्चर्स के लिए 12 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला लिया है। उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने बताया कि एमएसएमई, डिफेंस कारिडोर, सीमेंट फैक्ट्री, फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में कई कंपनियां उतरने जा रही हैं। यह सभी फैक्ट्री वर्ष 2024 तक उत्पादन शुरू कर देंगी।