डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ :- जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस बल तैनात किया गया था। ड्रोन से निगरानी रखने के साथ इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर रही। सुबह से ही ऊपरकोट समेत संवेदनशील इलाकों में अधिकतर दुकानें बंद रहीं। जामा मस्जिद के बाहर बाजार खुला रहा। वहीं पुलिस लगातार फ्लैग मार्च करती रही। नवागत डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी कोतवाली नगर थाने में मौजूद रहे।