बुलंदशहर। शराब के लिए चार दोस्त मिलकर करने लगे ताबड़तोड़ लूट

रिपो० जोगेंद्र सागर 

बुलंदशहर/बीबी नगर। बुलंदशहर जनपद के बीबीनगर थाना क्षेत्र के चार दोस्तों को शराब का ऐसा शौक लगा कि वह सीधी चल रही जिंदगी की पटरी से जरायम की दुनिया में उतर आए। सिर्फ शराब पीने के लिए वह सामान्य इंसान से अपराधी की श्रेणी में आ गए।

शराब का ऐसा चस्का लगा कि वह ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे। जब भी शराब के लिए पैसों की जरूरत होती, तभी एक लूट की वारदात कर देते। न कोई आपराधिक प्रोफ़ाइल और न ही कभी पुलिस से वास्ता पड़ने के कारण पुलिस भी इन लुटेरों तक नहीं पहुंच पा रही थी।

जब क्षेत्र में लूट की वारदातों का सिलसिला तेज हुआ और अधिकांश लूट की कहानी एक जैसी सामने आने लगी तो पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र दौड़ाया। करीब दो माह की कड़ी मशक्कत के बाद शराब के शौकीन यह लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ सके। थाना पुलिस ने गुरुवार को चारों लुटेरे दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चारों के पास से लूटे गए हजारों रुपए, दो अवैध तमंचा, एक मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद किया गया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि चारों लुटेरे अच्छे दोस्त हैं। शराब पीने के शौक ने इन्हें लुटेरा बना दिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कपिल पुत्र मोमराज निवासी गांव नगला उग्रसेन, दीपक पुत्र यादराम निवासी गांव लधुपुरा, सुनील पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव लधुपुरा और गौरव पुत्र सतीश निवासी लधुपुरा थाना बीबीनगर के रूप में हुई है।


बुलंदशहर। शादी का झांसा देकर रेप, वीडियो वायरल की धमकी


बुलंदशहर/औरंगाबाद। थाना औरंगाबाद क्षेत्र में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया और उसकी वीडियो क्लिप बना ली। युवती ने दूसरी जगह शादी कर ली, तो युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी तुड़वा दी। 

अब इस युवक ने भी शादी करने से इनकार कर दिया है। पूरे मामले में पीड़िता ने आरोपी शख्स व उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

बता दें कि नगर निवासी युवती के अनुसार, मोहल्ले के ही एक युवक का उसके घर पर आना-जाना था। लड़के ने प्रपोज किया, इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए। लड़के ने उसको शादी करने का झांसा दिया। 

आरोप है कि इस दौरान लड़के ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से इसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली। फिर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं। सिर्फ दो भाई हैं, जो बेरोजगार हैं। इसलिए इज्जत की खातिर वह यह सब सहती रही।

युवती ने बताया कि तीन मई 2022 को उसने किसी और शख्स से शादी कर ली। आरोपी युवक ने दबाव बनाया कि अगर उसने शादी नहीं तोड़ी तो वीडियो वायरल कर देगा। डर के चलते युवती ने 19 मई को रजिस्ट्रार कार्यालय बुलंदशहर में जाकर शादी का खंडन करा दिया। आरोप है कि अब यह युवक भी शादी करने से मना कर रहा है। 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी लड़के पर रेप और उसके परिजनों के खिलाफ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال