ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
यूपी। मुजफ्फरनगर के शाहपुर थानाक्षेत्र के गांव बसीकलां निवासी दो हिस्ट्रीशीटर भाइयो ने थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष के समक्ष भविष्य में अपराध न करने की तौबा की।
हर 15 दिन में थाने में देनी होगी हाजिरी
दोनों हिस्ट्रीशीटर ने थानाध्यक्ष के समक्ष हाथ जोड़कर अपराध करने से तौबा करते हुए जीवन में कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। थानाध्यक्ष ने दोनों हिस्ट्रीशीटर को कहा कि यदि वह गैरकानूनी काम करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और वह 15 दिन के अंदर थाने पर अपनी हाजिरी लगवाए।
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार
शाहपुर। स्थानीय पुलिस ने मीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। दो लोगो को पुलिस ने रुकने के लिए कहा तो वह भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सनव्वर पुत्र मौहब्बत निवासी कसेरवा व आसिफ पुत्र अख्तर निवासी कसेरवा बताया।
आरोपी सनव्वर थाने का हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन है। पुलिस ने दोनों के पास से दो तमंचे के अलावा जिंदा व खोका कारतूस बरामद किए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध लूट, चोरी व गौकशी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध कार्यवाही कर चालान कर दिया।