ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दूल्हा अपनी बारात लेकर ससुराल जाने की बजाय थाने पहुंच गया. इसकी वजह थी कि दूल्हे के ममेरे भाई (मामा का बेटा) को पुलिस ने थाने में बंद कर रखा था. दूल्हा उसे छुड़ाने पहुंच गया और थानेदार ने उसे छोड़ने से मना कर दिया।
इस दौरान दूल्हे ने थानेदार पर गंदी-गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान थानेदार ने दूल्हे से कहा, '.... तू शादी कर या ना कर, मैं उसे (भाई को) छोडूंगा नहीं.' इतना ही नहीं, इस दौरान थानेदार ने कथित तौर पर दूल्हे पर मन से शादी नहीं करने का आरोप भी लगा दिया और कई गालियां दीं।
दरअसल, यह पूरा विवाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपए की रकम और उपहार में मिले सामान को लेकर हुआ था।
यह मामला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र का है, ओमप्रकाश नाम के शख्स ने अपने बेटे नन्हे उर्फ अनुज का रिश्ता संभल के ईसापुर गांव में रहने वाले सोहन की बेटी मंजू से तय किया था. बीते साल 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहजोई में अनुज की शादी मंजू उर्फ मनगुरी के साथ हुई थी. शादी के बाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये की धनराशि और उपहार के रूप में कई सामान मिले।
आरोप है कि लड़की के पिता सोहन सिंह बेटी, रकम और गिफ्ट में मिले सामान को लेकर अपने घर आए गए और लड़केवालों से कह दिया कि वो अपने गांव में दोनों की शादी करेंगे. आपसी समझौते में दोनों पक्षों ने बात मान ली और 14 मई 2022 का दिन तय हो गया।
शादी से एक दिन पहले 13 मई 2022 को लड़की पक्ष के लोग लग्न लेकर लड़केवालों के गांव गए जहां पर शराब पीने के बाद दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हो गयी. इसमें लड़की का जीजा सोनू, लड़की का भाई विनीत और पिता सोहन सिंह घायल हो गए।
दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और हमला करने वाले दूल्हे के ममेरे भाई अंकित को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग अपने- अपने घर चले गए।
14 मई की सुबह जब लड़के वाले बारात लेकर लड़कीवालों के घर जा रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बताया कि लड़की पक्ष के लोग तुम्हारे साथ मारपीट कर सकते हैं. इसके बाद दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सिंह ने बारात ले जाने से मना कर दिया।
इस बात का पता लड़कीवालों को चला तो लड़की के पिता सोहन सिंह ने लड़के नन्हे उर्फ अनुज और पिता ओमप्रकाश के खिलाफ दहेज की मांग करने की शिकायत डिडौली कोतवाली में दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने लड़के और उसके पिता को हिरासत में ले लिया।
अब आसपास के लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिले पैसे और उपहार के लिए लड़की पक्ष वालों ने सोची-समझी साजिश के तहत ये सब किया. वहीं, दूल्हा और उसके पिता ने अपनी गलती मानकर लड़की के पिता के पैरों में गिरकर माफी मांगी, लेकिन मामला फिर भी नहीं सुलझा।