ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित मदरसे में 9 साल के मासूम की खून से लथपथ लाश छत पर पड़ी मिली है, उसके साथी ने सिर में ईंट से मारकर उसकी हत्या की है।
बुलंदशहर में नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित मदरसे में शव मिला है, एक 9 साल के मासूम की खून से लथपथ लाश मदरसे की छत पर पड़ी मिली। मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के 14 वर्षीय सहपाठी मदरसा छात्र ने सिर पर ईंट से वार करके की थी। जबकि इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी छात्र को तत्काल हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शरू कर दी है।
क्या बोली पुलिस?
मृतक के दादा अब्दुल रब का कहना है कि कल बच्चे का पिता बच्चे को पढ़ने के लिए मदरसे में कर गया था। हमारी पुरानी रंजिश वाले है उनके ताऊ के लड़के ने पहले भी मेरे एक लड़के को मारा, जिसका 307 में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। उसने बच्चे का कत्ल कर दिया, पहले फांसी लगाकर ईंटो से मारा, जिसके बाद बच्चे की बॉडी मदरसे के ऊपर मिली है।
बुलंदशहर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मृतक मासूम और नाबालिग हत्यारोपी पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं। हालांकि हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ कर इस निर्मम हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है। पुलिस जल्द हत्या करने के कारण का खुलासा करने का दावा कर रही है।
क्या है मामला ?
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेडा रोड स्थित मदरसे की है. जहां 14 वर्षीय हत्यारोपी छात्र ने 9 वर्षीय मासूम छात्र को छत पर ले जाकर उसपर ईंट से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी द्वारा मृतक के सिर और चेहरे पर वार कर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है, हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जहां मृतक मासूम छात्र को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, तो वहीं नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे अभी भी पूछताछ कर रही है।
बुलंदशहर। ट्रक ने पुलिस बूथ में मारी टक्कर, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी
कोतवाली नगर क्षेत्र में दनकौर रोड पर एसबीआई के सामने बने पुलिस बूथ में शनिवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे पुलिस बूथ पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद पीआरवी और फैंटम पर तैनात पुलिसकर्मीओ ने भाग कर अपनी जान बचाई । गनीमत यह रही कि उस दौरान पुलिस बूथ के अंदर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
गर्मी के चलते पुलिसकर्मी बूथ के बाहर ही खड़े थे। पुलिस बूथ की धराशाई होने से हुई तेज आवाज से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं कैंटर के मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका कैंटर दूध लेकर दिल्ली जा रहा था। अचानक दनकौर रोड पर आगे जा रहे ट्रक ने ब्रेक मार दिए। इससे गाड़ी बचाने के चक्कर में सड़क पर खड़े ट्रक से कैंटर टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया। उनका चालक भी बाल-बाल बचा। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बुलंदशहर। पेड़ से टकराई कार, महिला की मौत, पति और बेटा घायल
रिपो० लाल सिंहबुलंदशहर। दानपुर की चौकी दौलतपुर क्षेत्र के सूरजपुर मखैना गांव पर रविवार की दोपहर मध्यप्रदेश पुलिस के सेवानिवृत डिप्टी एसपी रविंद्र तिवारी की कार खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। कार को डिप्टी एसपी स्वयं चला रहे थे। हादसे में उनकी पत्नी शशि तिवारी की मौत हो गई। जबकि उन्हें और बेटे को गंभीर चोटें आई है। दोनों का उपचार अलीगढ़ के मेडीकल कालेज में चल रहा है।
दौलतपुर चौकी प्रभारी संदीप तोमर ने बताया कि सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी रविंद्र तिवारी का परिवार ग्वालियर में रहता है। रविवार को वह चारधाम की यात्रा करके अपनी टाटा सफारी कार से वापस ग्वालियर लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी शशि तिवारी और बेटा यथार्त तिवारी मौजूद था। रास्ते में सूरजपुर मखैना गांव पर उन्हें अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे उनकी कार सीधे खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई।
कार की गति अधिक होने से तीनों को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अनूपशहर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। यहां से चिकित्सकों ने तीनों को अलीगढ़ के मेडीकल कालेज रेफर कर दिया। जहां शशि तिवारी (50) वर्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक रविंद्र तिवारी की एक बेटी रामपुर में रहती है। सुबह को पूरे परिवार ने बेटी से मुलाकात की थी। इसके बाद वह घर को चले थे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।