बुलंदशहर। जहरीले पदार्थ का सेवन करने से दो लोगों की हालत गंभीर

 

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

दो अलग-अलग स्थानों पर व्यक्ति और महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। जिन्हें समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार है।

बुलंदशहर। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति ने किसी बात से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को जानकारी हुई। आनन फानन में परिजन उसे मंदिर मार्ग स्थित ओम ट्रॉमा सेंटर में लेकर पहुंचे। 

इसके अलावा दूसरी तरफ अरनिया क्षेत्र के एक गांव निवासी 50 वर्षीय महिला ने किसी बात से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे भी ओम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के संचालक डा. डीपी सिंह ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार है और दोनों मामलों के संबंध में पुलिस को अवगत करा दिया गया है।


अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने व्यक्ति के दोनों पैर कुचले, मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर। जहांगीराबाद के भईपुर दोराहे के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बस के इंतज़ार में खड़े एक अधेड़ व्यक्ति के दोनों पैर कुचल दिए। घायल के परिजन की तहरीर पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के अनुसार अगौता थाना क्षेत्र के गांव भैंसरौली निवासी देवेंद्र सिंह अपनी ससुराल अमरगढ़ आया था। रविवार को जब वह अपने घर वापस जाने के लिए बस के इंतज़ार में भईपुर दोराहे के निकट खड़ा था तभी अनूपशहर की ओर से आते हुए एक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने अनियंत्रित होकर देवेंद्र को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़कर घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली समेत हिरासत में ले लिया और घायल को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

वहीं घटनास्थल से गुजर रहे आरएसएस के सहजिला कार्यवाहक आलोक चौधरी भी बाल-बाल बच गए। घायल के परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक रोबिन पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी डूंगराजाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال