बुलंदशहर। तीन तलाक देने के विरोध पर युवती की हत्या की कोशिश, दो राउंड फायरिंग, धर्म परिवर्तन करा कर किया था निकाह

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर/जहांगीराबाद। धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के बाद तीन तलाक देने का विरोध करने पर आरोपी ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया आरोपी ने युवती को जान से मारने की कोशिश में दो राउंड फायरिंग की।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर अब्बास मिर्जा के खिलाफ नगर कोतवाली में जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सांखनी निवासी 42 वर्षीय अब्बास मिर्जा ने जहांगीराबाद की 22 वर्षीया युवती के साथ करीब तीन साल पहले निकाह किया था। निकाह के लिए युवती का धर्म परिवर्तन कराया गया था। शादी के तीन साल बाद विगत दिनों आरोपी अब्बास मिर्जा ने युवती को तीन तलाक दे दिया था, इस पर युवती ने जहांगीराबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी।

एफआईआर कराने के विरोध में आरोपी ने बुलंदशहर के काली नदी रोड पर युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. युवती पर फायरिंग की लेकिन वह बच गई. फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गया। 

युवती की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, मामले में आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में जानलेवा हमला करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बुलंदशहर। पल्लेदार का कटा सिर खेत से हुआ बरामद, नशे की हालत में दूसरी बीबी लाने की धौंस देकर घर से निकला


बुलंदशहर/डिबाई। डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वामिनी-भमरौआ के मध्य जंगल में बुधवार देर रात एक युवक का कटा सिर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटे सिर की पहचान गोपाल पुत्र किशोरी सिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम रल्ला थाना डिबाई के रूप में की। मृतक युवक अनाज मंडी में मजदूरी का कार्य करता था। मृतक मजदूर सोमवार शाम से लापता चल रहा था।

अनाज मंडी में करता था पल्लेदारी

फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि उसका पति गोपाल अनाज मंडी में पल्लेदारी कर मजदूरी करता था। सोमवार शाम नशे की हालत में वह दूसरी बीबी लाने की धौंस देकर चले गए थे। तभी से वह लापता चल रही थे। बुधवार देर रात खेतों से लौट रहे ग्रामीणों ने ग्राम वामिनी -भमरौआ मध्य जंगल में एक युवक का कटा सिर मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटे सिर की शिनाख्त गोपाल पुत्र किशोरी के रूप में की। पुलिस ने कटे सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि युवक के कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के संबंध में अतरौली पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال